Ancient civilaization of rajasthan pdf part - 2

 प्रश्न- गणेश्वर सभ्यता के अवशेष चिन्ह उपस्थित है - ( RPSC -2011 )

उत्तर - सीकर में । 


प्रश्न- किस प्राचीन सभ्यता केन्द्र को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता है-( RPSC -2010)

उत्तर- आहड़


प्रश्न - प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है ( RPSC -2010 )

उत्तर- नीम का थाना से ।


प्रश्न-बीजक पहाड़ी स्थित है - (RPSC 2010)

उत्तर-विराटनगर में ।


प्रश्न- हड़प्पा संस्कृति के एक प्रमुख स्थल कालीबंगा की खोज का श्रेय जाता है- (RPSC 2010)

उत्तर- ए.घोष 


प्रश्न- बैराठ प्राचीन काल में राजधानी थी - ( RPSC 2010)

उत्तर - मत्स्य राज्य की ।


प्रश्न- गणेश्वर सभ्यता का संबंध किस नदी से है - ( patwar,-2011 , raj police -2014 )

उत्तर-  कांतली ।


प्रश्न- पुरा उत्खनन स्थल ' बागोर ' एवं ' नाडोल ' क्रमश : किन जिलों में स्थित है -(grade-3 2013,raj police 2014)

उत्तर- भीलवाड़ा एवं पाली ।


प्रश्न- आहड़ सभ्यता स्थित है ( grade-2 - English 2010 )

उत्तर- बनास ।


प्रश्न- राजस्थान में हड़प्पा सभ्यता का प्रसिद्ध स्थल कालीबंगा किस जिले में स्थित है- (BSTC, Patwar - 2014)

उत्तर-  हनुमानगढ़ ।


प्रश्न- कहां के अवशेषों से यह पता चलता है कि विश्व विख्यात सैंधव सभ्यता का राजस्थान में विकास हुआ          - ( Patwar 2011)

उत्तर-  कालीबंगा  पीलीबंगा - रंगमहल ।


प्रश्न- कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है - (grade-3 2013)

उत्तर-  काली चूड़ियाँ । 


प्रश्न- कालीबंगा की सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई -( Agri. 2013)

उत्तर- सरस्वती ।


प्रश्न- किसने 1950-51 ई . में कालीबंगा की पहचान की?- (grade-3 2013)

उत्तर-अमलानंद घोष । 


प्रश्न-  राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम ( 1871 ई . ) प्रारम्भ करने का श्रेय किसे  दिया जाता है -  (Livestock assistant 2016)

उत्तर- A. C. L. कार्लाईल ।


part - 1 and part - 2 attached PDF



प्रश्न- कौनसा एक ताम्रयुगीन सभ्यता स्थल नहीं है  (2016)

उत्तर-  रंगमहल  


प्रश्न- ताम्रयुगीन सभ्यता स्थल झाड़ोल कहाँ स्थित है  (2016)

उत्तर- उदयपुर


प्रश्न- राजस्थान में पाषाणयुगीन संस्कृति कहाँ प्राप्त हुई - ( investor 2016)

उत्तर- नदियों और सहायक नदियों के किनारे ।


प्रश्न- राजस्थान में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ प्राप्त हुए है -  ( investor 2016)

उत्तर- बागोर ।


प्रश्न-  कालीबंगा के उत्खनन कार्य में किस पुरातत्ववेता का योगदान नहीं रहा - ( college lecturer 2016)

उत्तर- अमलानंद घोष ।


प्रश्न-  बालाथल ( उदयपुर ) में उत्खनन का कार्य किसने किया - ( college lecturer 2016)

उत्तर- वी.एन.मिश्र ।


प्रश्न-  किस प्राचीन स्थल से हिन्द - यूनानी ( इण्डो - ग्रीक ) शासक मेनाण्डर की मुद्राएं प्राप्त हुई हैं- ( college lecturer 2016)

उत्तर-  बैराठ ।


प्रश्न-  कालीबंगा में प्राप्त चबूतरे निर्मित है - ( college lecturer 2016)

उत्तर-  मिट्टी की ईंटों से


प्रश्न-  राजस्थान में अशोक का अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ।- ( college lecturer 2016)

उत्तर-  बैराठ ।


प्रश्न- कौनसा सैंधव स्थल घग्घर नदी के किनारे स्थित है -( college lecturer 2016)

उत्तर- कालीबंगा । 


प्रश्न- भीम डूंगरी और गणेश डूंगरी राजस्थान की किस सभ्यता से सम्बन्धित है- ( women supervisor - 2016)

उत्तर-  बैराठ ।


प्रश्न- दोहरी रक्षा प्राचीर के साक्ष्य राजस्थान की किस सभ्यता प्राप्त हुए हैं  - ( women supervisor - 2016)

उत्तर- कालीबंगा ।


प्रश्न- कालीबंगा क्षेत्र में कितनी वेदिकाएं प्राप्त हुई हैं- (women supervisor, TSP -2016)

उत्तर-  7


प्रश्न- आहड़ सभ्यता का उत्खनन सर्वप्रथम किसके नेतृत्व में हुआ   - ( Investigator 2016)

उत्तर- अक्षय कीर्ति व्यास ।  


प्रश्न- प्राचीन हड़प्पा स्तरों से एक ही खेत में साथ - साथ दो फसल को उगाने का साक्ष्य प्राप्त होता है?  - ( RPSC 2011)

उत्तर- कालीबंगा से ।


प्रश्न- . प्रो . एच . डी . सांकलिया के निर्देशन में जिस सभ्यता स्थल  उत्खनन हुआ है , वह है - ( RPSC 2011)

उत्तर- आहड़

 

प्रश्न-  बैराठ में किस सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है? - ( RPSC 2011)

उत्तर - मौर्यकालीन सभ्यता ।


प्रश्न- कौन से भारतीय पुरातात्वविद् कालीबंगा के खोजकर्ता है? - ( RPSC 2011)

उत्तर- ए.घोष ।


प्रश्न- आहड़ सभ्यता स्थित है - ( RPSC 2011)

उत्तर- बनास नदी पर ।


Post a Comment

0 Comments