REET RTET prectice set 7 PDF


REET prectice set 7 PDF, RTET prectice set 7 PDF 

विषय - बाल विकास एवं शिक्षा-शास्त्र , हिन्दी, English, सामाजिक अध्ययन 
Download - Question and Answers with discription PDF 

Demo  subject - social studies

103. सर टॉमस मुनरों भू - राजस्व बंदोबस्त से संबद्ध हैं 
( 1 ) स्थायी बंदोबस्त 
( 2 ) महालवाड़ी बंदोबस्त 
( 3 ) रैयतवाड़ी बंदोबस्त 
( 4 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
उत्तर ( 3 ) रैयतवाड़ी बंदोबस्त 

व्याख्या- स्थायी भूमि बंदोबस्त या जमींदारी प्रथा के बाद अंग्रेजों द्वारा भारत में भू - राजस्व वसूली हेतु लागू की गई दूसरी व्यवस्था रैयतवाड़ी व्यवस्था थी । इस व्यवस्था के जन्मदाता टॉमस मुनरो और कैप्टन रीड थे । जिन्होंने सर्वप्रथम इसे तमिलनाडु के बारामहल जिले में लागू किया । तत्पश्चात यह व्यवस्था मद्रास , बंबई के कुछ हिस्से , पूर्वी बंगाल , असम तथा कुर्ग ( आधुनिक कर्नाटक के एक भाग ) में लागू की गई । इस प्रथा के अंतर्गत रैयतों को भूमि के मालिकाना और कब्जादारी अधिकार दिए गए थे और ये प्रत्यक्ष रूप से या सीधे तथा व्यक्तिगत रूप से स्वयं सरकार को भू राजस्व का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी थे । इस व्यवस्था ने कृषक भू - स्वामित्व की स्थापना की । इसके अंतर्गत कुल ब्रिटिश भारत के भू क्षेत्र का 51 प्रतिशत हिस्सा शामिल था । इस व्यवस्था के अंतर्गत लगान की वसूली कठोरता से की जाती थी तथा लगान की दर भी काफी ऊं ची थी , जिसका परिणाम यह हुआ कि कृषक महाजनों के चुंगल में फं सता चला गया जो कालांतर में महाजन और किसानों के मध्य संघर्ष का कारण बना ।

104. 1857 के स्वतंत्रता संघर्ष में ग्वालियर के सिंधिया ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की
( 1 ) ग्वालियर के सिंधिया 
( 3 ) नागपुर के भोंसले 
( 4 ) रामगढ़ के लोधी 
उत्तर ( 1 ) ग्वालियर के सिंधिया 

व्याख्या - 1857 के स्वतंत्रता संघर्ष में ग्वालियर के सिंधिया ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की । यूरोपीय इतिहासकारों ने ग्वालियर के मंत्री सर दिनकर राव और हैदराबाद के मंत्री सालारजंग की राजभक्ति की बहुत सराहना की है । संकट के समय कैनिंग ने कहा था , यदि सिंधिया भी विद्रोह में सम्मिलित हो जाए तो मुझे कल ही बिस्तर गोल करना होगा ।

105. गुलामगीरी का लेखक कौन था ? 
( 1 ) बी.आर.अम्बेडकर 
( 2 ) ज्योतिबा फुले 
( 3 ) महात्मा गांधी 
( 4 ) पेरियार 
उत्तर ( 2 ) ज्योतिबा फुले 

व्याख्या - 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना ज्योतिबा फुले ने की थी । इनका जन्म 1827 में एक माली के घर हुआ था । इन्होने शक्तिशाली गैर ब्राह्मण आंदोलन का संचालन किया । इन्होंने अपनी पुस्तक गुलामगीरी ( 1872 ) एवं अपने संगठन सतयशोधक समाज के द्वारा पाखंडी ब्राह्मणों एवं उनके अवसरवादी धर्म ग्रंथों से निम्न जातियों की रक्षा की आवश्यक ता पर बल दिया ।

106. निम्न शब्दों पर विचार कीजिए 
1. समाजवादी 
2. प्रजातान्त्रिक 
3. सार्वभौमिक 
4. धर्म - निरपेक्ष 
सही शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिए 
( 1 ) 31.4 और 2 
( 2 ) 3,4,1 और 2 
( 3 ) 3,4,2 और 1 
( 4 ) 4,1,3 और 2 
उत्तर ( 1 ) 3,1,4 और 2 

व्याख्या - संविधान की प्रस्तावना में भारत के सम्प्रभुता सम्पन्न , समाजवादी , धर्म निरपेक्ष , लोकतान्त्रिक गणराज्य के तथ्यों का वर्णन किया गया है । भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उपरोक्त शब्दों का क्रम इस प्रकार है सम्पूर्ण प्रभुत्व , समाजवादी , पन्थ निरपेक्ष , लोकतान्त्रात्मक गणराज्य । संविधान की प्रस्तावना अति महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है , जो संविधान के मूल उद्देश्यों , विचाराधाराओं और सरकार के उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डालती है । प्रस्तावना संविधान का भाग है । केशवानन्द भारतीय के वाद ( 1973 ) में इसे संविधान का अंग माना गया है । इसमें कहा गया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 के तहत संशोधन किया जा सकता है । परन्तु यह न्याय नहीं है । संविधान के किसी अन्य प्रावधान की स्पष्ट व्याख्या नहीं होने की स्थिति में उसे स्पष्ट करने के लिए प्रस्तावना का सहारा लिया गया है । 

107. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें न्यायपालिका से कहा जाता है कि वह , वह कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत करना चाहिए था , उस रिट को कहा जाता है
 ( 1 ) हेबियस कार्पस 
( 2 ) मैण्डेमस 
( 3 ) प्रोहिबिशन 
( 4 ) क्वो - वारण्टो 
उत्तर ( 2 ) मैण्डेमस 
व्याख्या - मैण्डेमस ( परमादेश रिट ) न्यायालय द्वारा उस समय जारी किया जाता है , जब कोई लोक प्राधिकारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन से इन्कार करे और जिसके लिए अन्य कोई विधिक उपचार प्राप्त न हो ।

108. निम्नलिखित में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्त्तव्य 
( 1 ) ग्राम पंचायत ( Village Panchayat ) 
( 2 ) राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag ) 
( 3 ) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 
( 4 ) वन्य प्राणी ( Wild Life ) 
उत्तर ( 2 ) राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag ) 

व्याख्या - राष्ट्रीय ध्वज का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्त्तव्य है । सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर संविधाना के 42 वें संशोधन ( 1976 ई . ) के द्वारा मौलिक कर्त्तव्य को संविधान में जोड़ा गया । इसे भाग 4 ( क ) में अनुच्छेद ( क ) के तहत रखा गया है । इसे रूस के संविधान से लिया गया है । मौलिक कर्तव्यों की संख्या 11 है , जो इस प्रकार हैं 
1. प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों , संस्थाओं , राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान का आदर करे । 
2. स्वतन्त्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखे और उनका पालन करे।
3. भारत की प्रभुता , एकता और अखण्डता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे । 
4. देश की रक्षा करे । 
5. भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करे । 
6. हमारी समाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझे और उसका परीक्षण करे । 
7. प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्द्धन करे ।
 8. वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करे।
 9. सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखे । 
10 .व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत प्रयास करे ।
11 .माता पिता या संरक्षक द्वारा 6 से 14 वर्ष के बच्चों हेतु प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना ( 86 वाँ संविधान संशोधन ) । 
 
109. भारत में इनमें से कौन - सा विषय पंचायती राज संस्थओं की शक्तियों के अन्तर्गत नहीं आता हैं ? 
( 1 ) भूमि - सुधारों का क्रियान्वयन 
( 2 ) न्यायिक पुनर्निरीक्षण 
( 3 ) निर्धनता निवारण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन 
( 4 ) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
उत्तर ( 2 ) न्यायिक पुनर्निरीक्षण
 
व्याख्या - 73 वें संविधान संशोधन सन् 1993 ई . के द्वारा संविधान में 11 वीं अनुसूची जोड़ी गई । इसके अनुसार पंचायतों को बहुत - सी शक्तियाँ एवं अधिकार प्रदान किए गए । इन अधिकारों में भूमि - सुधार का क्रियान्वयन एवं निर्धनता निवारण कार्यक्रम आता है । भारत में न्यायिक पुनर्निरीक्षण का अधिकार केवल सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है । 

110. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति ( Union Constitution Committee ) का अध्यक्ष कौन था 
( 1 ) बी.आर.अम्बेडकर 
( 2 ) जे.बी.कृपलानी
 ( 3 ) जवाहरलाल नेहरू 
( 4 ) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर 
उत्तर ( 3 ) जवाहरलाल नेहरू 

व्याख्या- संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ . राजेन्द्र प्रसाद बनाये गये थे जबकि संविधान सभा के संघ संविधान समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू थे । संविधान सभा की बैठक 9 दिसम्बर , 1946 को दिल्ली में आरम्भ हुई । 11 दिसम्बर , 1946 को जवाहरलाल नेहरू ने संविधान निर्माण का प्रस्ताव रखा जो 22 दिसम्बर को पारित हुआ जिसके अनुसार संविधान सभा ने दृढ़ और गम्भीर निश्चय व्यक्त किया कि भारत को स्वतन्त्र प्रभुसत्तापूर्ण गणतन्त्र बनाना है । संघ संविधान समिति में 15 सदस्य थे । डॉ.बी.आर. अम्बेडकर प्रारूप समिति के , जे.बी. कृपलानी झण्डा समिति के तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रारूप की समीक्षा के लिए बनी 7 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष थे ।

111. निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा एक धन विधेयक के बारे में सही नहीं 
( 1 ) धन विधेयक संसद के दोनों संदनों में से किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है 
( 2 ) लोकसभा अध्यक्ष यह निर्णय करने के लिए अन्तिम प्राधिकारी है कि कोई बिल धन विधेयक है या नहीं 
( 3 ) लोकसभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक का राज्यसभा द्वारा 14 दिनों के अन्दर लौटाया जाना और विचारार्थ भेजा जाना आवश्यक है 
( 4 ) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोकसभा में पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता 
उत्तर ( 4 ) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोकसभा में पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता 

व्याख्या- अनुच्छेद 110 के अनुसार धन विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति से लोकसभा में पेश किया जाता है । लोकसभा द्वारा पारित किये जाने के बाद इसे राज्यसभा में भेजा जाता है । जब राज्यसभा को विधेयक भेजा जाता है , तब उसके साथ लोकसभाध्यक्ष का यह प्रमाण - पत्र संलग्न होता है कि वह विधेयक धन विधेयक ही है । लोकसभाध्यक्ष को ही यह निर्णीत करने की शक्ति है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं । राज्यसभा को धन विधेयक के सम्बन्ध से बहुत कम अधिकार हैं राज्यसभा , लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक में संशोधन नहीं कर सकती है लेकिन उसके सम्बन्ध में अपनी सिफारिश दे सकती है । यह लोकसभा पर निर्भर करता है कि वह राज्यसभा की सिफारिश को स्वीकार करे या न करे । यदि लोकसभा , राज्यसभा की किसी सिफारिश को स्वीकार करती है या अस्वीकार करती है तो दोनों स्थिति में विधेयक को पारित माना जायेगा । उसके अतिरिक्त राज्यसभा धन विधेयक को अपने यहाँ 14 दिन से अधिक नहीं रोक सकती । यदि राज्यसभा धन विधेयक 14 दिन से अधिक रोकती है , तो विधेयक को उस रूप में पारित माना जायेगा , जिस रूप में लोकसभा ने पारित किया था । धन विधेयक पर राष्ट्रपति अपनी सहमति देने के लिए बाध्य है तथा उसे पुनर्विचार हेतु नहीं लौटा सकता है , क्योंकि यह विधेयक उन्हीं की सम्मति से पेश किया जाता है ।

112. भारत के महान्यायवादी के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 
1. वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है । 
2. उसमें वही योजनाएँ होनी चाहिएँ जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती हैं । 
3. उसे संसद के किसी भी एक सदन का सदस्य होना चाहिए । 4. संसद द्वारा महाभियोग लगाकर उसे हटाया जा सकता है । 
उपर्युक्त में से कौन - से कथन सही हैं ? 
( 1 ) 1 और 2 
( 2 ) 1 और 3 
( 3 ) 2,3 और 4 
( 4 ) 3 और 4 
उत्तर ( 1 ) 1 और 2 

व्याख्या 1. संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है । लेकिन राष्ट्रपति महान्यायवादी की नियुक्ति मन्त्रिमण्डल की सलाह पर करता है । 
2. योग्यता - महान्यायवादी के पद पर उसी व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है , जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश होने की योग्यता रखता है 
3. अनुच्छेद 88 के अनुसार महान्यायवादी मन्त्रिपरिषद् या संसद का सदस्य न होते हुए भी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में या उसकी समिति की बैठक में भाग लेने और अपने विचार देने का अधिकार रखता है , परन्तु वह किसी भी सदन में मतदान नहीं कर सकता ।
 4. अनुच्छेद 76 ( 4 ) के अनुसार महान्यायवादी राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है । 

113. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं 
( 1 ) भारत की समेकित निधि से 
( 2 ) राज्य की समेकित निधि से 
( 3 ) भारत की आकस्मिकता निधि से 
( 4 ) राजय की आकस्मिकता निधि से 
उत्तर ( 1 ) भारत की समेकित निधि से
 
व्याख्या - उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भतों को निर्धारित करने की शक्ति संसद को दी गई है न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते भारत की संचित निधि पर भरित होते हैं , और उनमें उनकी नियुक्ति के पश्चात् कोई अलाभकारी परिवर्तन नहीं किया जा सकता ।

114. जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ? 
( 1 ) जम्मू एवं कश्मीर का मुख्यमन्त्री 
( 2 ) जम्मू एवं कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश 
( 3 ) भारत का प्रधानमन्त्री 
( 4 ) भारत का राष्ट्रपति 
उत्तर ( 4 ) भारत का राष्ट्रपति 

व्याख्या - जम्मू - कश्मीर राज्य की कार्यपालिका का प्रधान सदर - ए - रियासत होता था और वह राज्य की विधानसभा द्वारा निर्वाचित होता था । इस विषमता को जम्मू - कश्मीर संविधान के छठे संशोधन अधिनियम , 1965 द्वारा हटा दिया गया । जिसके परिणामस्वरूप सदर - ए - रियासत के स्थान पर राज्यपाल नाम हो गया है और वह राष्ट्र पति द्वारा अपनी मुद्रा और हस्ताक्षर से नियुक्त किया जाता है । 

115. पंचायती राज को के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया । 
( 1 ) भारतीय संविधान के मूल अधिकारों 
( 2 ) भारतीय संविधान की प्रस्तावना 
( 3 ) राज्य के नीति निदेशक तत्वों 
( 4 ) भारतीय संविधान के 73 वें संशोधन 
उत्तर ( 4 ) भारतीय संविधान के 73 वें संशोधन 

व्याख्या- यद्यपि संविधान के अनुच्छेद 40 में राज्य नीति के निदेशक तत्वों के तहत राज्य द्वारा ग्राम पंचायतों के संगठन की बात कही गई है तथापि 73 वें संविधान संशोधन द्वारा ही पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर उन्हें स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया है । 

116. भारत में सबसे बड़ा बाघा आवास पाया जाता है 
( 1 ) आंध्र प्रदेश में 
( 2 ) कर्नाटक में 
( 3 ) मध्य प्रदेश में 
( 4 ) उत्तर प्रदेश में 
उत्तर ( 1 ) आंध्र प्रदेश में
 
व्याख्या - भारत का सबसे बड़ा बाघा आवास आंध्र प्रदेश / तेलंगाना का नागार्जुन सागर श्री शैलम रिजर्व है । उल्लखनीय है कि आन्ध्र प्रदेश के पुनर्गठन के पश्चात नागार्जुन सागर श्री शैलम बाघ अभयारण्य का 3296.31 वर्ग किमी . क्षेत्र आंध्र प्रदेश की सीमा के अंतर्गत आता है । जबकि नार्गाजुन सागर श्री शैलम बाघ अभयारण्य का 2611.39 वर्ग किमी . क्षेत्र तेलंगाना की सीमा में है। 

117. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है 
( 1 ) इजराल 
( 2 ) कुवैत 
( 3 ) कतर 
( 4 ) सऊदी अरब  
उत्तर ( 2 ) कुवैत 

व्याख्या - ब्रिटेनिका ईयर बुक , 2010 के अनुसार , दिए हुए देशों की प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निम्नवत् है इजराइल -95.7 % कुवैत -98.3 % कतर -95.8 %, सऊदी अरब 82.6% 

118. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता ( Busiest ocean route) कौन - सा है ? 
( 1 ) हिन्द महासागर 
( 2 ) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर 
( 3 ) दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर 
( 4 ) प्रशान्त महासागर
 उत्तर ( 2 ) उत्तरी अटलाण्टिक महासागर
 
व्याख्या - विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता उत्तरी अटलांटिक महासागर है । यह रास्ता उत्तरी अमेरिका और यूरोप को एक करता है संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तटीय भाग तथा पश्चिमी यूरोप के मध्य सम्पर्क स्थापित कराने वाला यह मार्ग विश्व का सबसे महत्त्वपूर्ण एवं व्यस्ततम जलमार्ग पस्तुत करता है । इसके द्वारा व्यापारिक कार्य ही सर्वाधिक किया जाता है । दोनों ही विकसित क्षेत्रों के तटीय भागों में पत्तनों तथा पोताश्रयों की अत्याधुनिक एवं विकसित सुविधाएँ उपलब्ध है । 

119. निम्नलिखित जलवायु और विषयक तथ्यों पर विचार कीजिए 
1. संघनन ( Condensation ) 
2. उच्च ताप एवं आर्द्रता ( High temperature and humidity ) 
3. पर्वत विज्ञान ( asography ) 
4. ऊर्ध्वाधर हवा ( Vertical - wind ) 
गर्जन मेघ इनमें ये किस - किस तथ्य के कारण होता है ? 
( 1 ) 1 और 2 
( 2 ) 2 , 3 और 4 
( 3 ) 1.3 और 4 
( 4 ) 1,2,3 और 4 
उत्तर ( 4 ) 1,2,3 और 4
 
व्याख्या - गर्जन मेघ तीव्र पवनों के थपेड़ों सहित नीचे से ऊपर को कपासी वर्षा मेघों में तेजी से प्रवाहित होती है । इसमे पवने तेजी से नीचे से उपर को प्रवाहित होती है । यह पवनें ऊपर जाकर ठण्डी होकर वर्षा करती है ।

120. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अन्दर निर्मित चट्टानों को कहते हैं 
( 1 ) प्लूटोनिक चट्टानें 
( 2 ) वाल्केनिक चट्टानें 
( 3 ) रूपान्तरित चट्टानें 
( 4 ) पर्तदार चट्टानें 
उत्तर ( 1 ) प्लूटोनिक चट्टानें
 
व्याख्या- जब लावा धरातल तक पहुँचने से पहले ही उसके नीचे जम जाता है तो आन्तरिक आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है । ये दो प्रकार की होती है * -
1 . प्लूटोनिक अथवा पातालीय चट्टानें 
2. अधिवितलीय अथवा मध्यवर्तीय चट्टानें जब लावा पृथ्वी के अन्दर काफी गहराई पर ही जम जाता है तो पातालीय चट्टानों का निर्माण होता है । अधिक गहराई पर स्थित होने के कारण लावा को ठंडा होकर जमने में काफी समय लग जाता है जिससे इसके वे बड़े होते हैं ।


121. मृदा संरक्षण के सन्दर्भ में निम्नलिखित प्रचलित पद्धतियों पर विचार कीजिए 
1. सस्यावर्तन ( फसलों का हेरफेर ) 
2. बालू की बाड़ 
3. वेदिका निर्माण ( टैरेसिंग ) 
4. वायु रोध 
भारत में मृदा संरक्षण के लिए उपर्युक्त में कौन - सी विधियाँ उपयुक्त समझी जाती हैं ? 
( 1 ) केवल 1 , 2 और 3 
( 2 ) केवल 2 और 4 
( 3 ) 1,3 और 4 
( 4 ) 1,2,3 और 4 
उत्तर ( 4 ) 1,2,3 और 4 

व्याख्या - भारत में उपर्युक्त चारों विधियाँ मृदा संरक्षण के उपयुक्त समझी जाती हैं । भारत में मृदा संरक्षण के लिए निम्नलिखित उपाय है 
1. वृक्षारोपण , विशेषकर पहाड़ी ढालों , बंजर भूमि एवं नदियों के किनारे 
2. अतिचारण को नियन्त्रित करना 
3. फसल चक्र की कृषि पद्धति को अपनाना 
4. जल के तीव्र वेग को रोकने के लिए मेड़बन्दी करना 
5. समोच्च रेखीय एवं ढाल के लम्बवत् जुताई करना
6. ऊबड़ - खाबड़ भूमि को समतल करना 
7. स्थानान्तरित कृषि पर रोक लगाना
8. पट्टीदार कृषि अपनाना 
9. कृषि भूमि को परती एवं खुला हुआ कम - से - कम छोड़ ना भूमि को वनस्पतियों , पुआल इत्यादि के आवरण से ढक कर रखना ताकि मृदा में नमी की मात्रा बनी रहे । 

122. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है । इसका कारण है 
( 1 ) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना 
( 2 ) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन 
( 3 ) कि सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है 
( 4 ) देश में चीनी की बढ़ती माँग और ऊँची कीमत 
उत्तर ( 3 ) कि सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है 

व्याख्या- महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है । ऐसा इस क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण हुआ है । 

123. सबसे बढ़िया कोककारी कोयला ( Coking coal ) प्राप्त किया जाता है 
( 1 ) नेवेली से 
( 2 ) रानीगंज से 
( 3 ) सिंगरौली से 
( 4 ) झरिया से 
उत्तर ( 4 ) झरिया से 

व्याख्या - सबसे बढ़िया कोककारी कोयला झारखण्ड के झरिया ( धनबाद ) से प्राप्त किया जाता है । कोयले के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में तीसरा है । भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमशः हैं- झारखण्ड , छत्तीसगढ़ , ओडिशा ।

124. भारत के उर्वरक उद्योग के बारे में निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सही नहीं है 
( 1 ) अभी हाल के वर्षों में यह देश का तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है
( 2 ) भारत विश्व में नाइट्रोजन उर्वरकों का तीसरा बड़ा उत्पादक देश है 
( 3 ) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है 
( 4 ) निवेश एवं निर्मित उत्पादों के मूल्य के आधार पर यह देश का दूसरा प्रमुख उद्योग है 
उत्तर ( 3 ) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है 
व्याख्या - रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर नहीं है , क्योंकि भारत नाइट्रोजन , फॉस्फोरस एवं पोटैशियम उर्वरकों का बड़ी मात्रा में आयात करता है । भारत नाइट्रोजनी उर्वरकों की अपनी खपत का 80 % एवं फास्फेटी उर्वरकों की खपत 70 % ही उत्पादित कर पाता है । पोटाशी उर्वरकों के लिए तो भारत पूरी तरह से आयात पर ही निर्भर है । 

125. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित 
( 1 ) अरूणाचल प्रदेश 
( 2 ) मेघालय 
( 3 ) मिजोरम 
( 4 ) नागालैंड 
उत्तर ( 3 ) मिजोरम 

व्याख्या - दिए गए राज्यों एवं उनमें वनाच्छादन ( प्रतिशत में ) की स्थिति निम्नानुसार | 

राज्य -                                  वनाच्छादित क्षेत्र ( प्रतिशत में ) - 
 
मिजोरम                               90.38  
अरूणाचल प्रदेश                80.39   
नागालैंड                             78.68     
मेघालय                              77.08      

126. लोकटक झील , जिस पर जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था , किस राज्य में स्थित है ? 
( 1 ) मध्य प्रदेश 
( 2 ) मणिपुर 
( 3 ) मेघालय 
( 4 ) हिमाचल प्रदेश 
उत्तर ( 2 ) मणिपुर व्याख्या लोकटक झील मणिपुर राज्य में अवस्थित है । इस पर एक जल विद्युत परियोजना का निर्माण किया गया था । 

127. सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है ? 
( 1 ) गुल्म ( स्क्रब ) जंगल  
( 2 ) मैंग्रोव 
( 3 ) पर्णपाती जंगल ( जिसीडुअस फॉरेस्ट ) 
( 4 ) टुंड्रा 
उत्तर ( 2 ) मैंग्रोव 

व्याख्या - सुंदरबन मैंग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण है । यह मैंग्रोव वनस्पतियों के लिए प्रसिद्ध है । भारत में कच्छ वनस्पतियों का कुल क्षेत्रफल 6000 वर्ग किमी . है । कच्छ वनस्पति संरक्षण एवं प्रबंध योजना में कुल 15 कच्छ वानस्पतिक क्षेत्रों की पहचान की गयी है 

128. कोयना हाइड्रो - इलेक्ट्रिक परियोजना किस राज्य में स्थित है? 
( 1 ) महाराष्ट्र 
( 2 ) बिहार 
( 3 ) तमिलनाडु 
( 4 ) आंध्र प्रदेश 
उत्तर ( 1 ) महाराष्ट्र 

व्याख्या - कोयना हाइड्रो - इलेक्ट्रिक परियोजना कृष्णा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी कोयना पर बनाया गया है । यह परियोजना पाटन के नजदीक महाराष्ट्र के सतारा जिले में जल विद्युत उत्पादन का कार्य करती है ।

129. मुख्य आयरन और स्टील उद्योग किस पठार में स्थित है ? 
( 1 ) दक्कन 
( 2 ) मालवा 
( 3 ) तेलगांना 
( 4 ) छोटा नागपुर 
उत्तर ( 4 ) छोटा नागपुर 

व्याख्या- लौह इस्पात उद्योग के लिए लौह अयस्क और कोककारी कोयला के अतिरिक्त चूना - पत्थर , डोलोमाइट , मैंगनीज और अग्निसहमृत्तिका आदि कच्चे माल की भी आवश्यक ता होती है । ये सभी कच्चे माल स्थूल ( भार हास वाले ) होते हैं । इसलिए लोहा - इस्पात उद्योग की सबसे छोटी स्थिति कच्चे माल स्त्रोतों के निकट होती है । भारत में छोटा नागपुर पठारी क्षेत्र ( छत्तीसगढ़ , उत्तरी उड़ीसा , झारखंड और पश्चिमी - पश्चिम बंगाल के भागों में) लौह इस्पात उद्योग का संकें द्रण है । 

130. रिहंद बांध परियोजना से किन राज्यों की सिंचाई होती है ? 
( 1 ) गुजरात और महाराष्ट्र 
( 2 ) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल 
( 3 ) उत्तर प्रदेश और बिहार 
( 4 ) केरल और कर्नाटक 
उत्तर ( 3 ) उत्तर प्रदेश और बिहार 

व्याख्या - रिहंद बांध परियोजना से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में सिंचाई होती है । 

131. राजस्थान के किस क्षेत्र में छप्पन की पहाड़ियाँ स्थित है- 
( 1 ) पश्चिमी क्षेत्र में 
( 2 ) उत्तरी क्षेत्र में 
( 3 ) पूर्वी क्षेत्र में 
( 4 ) मध्यक्षेत्र में 
उत्तर ( 1 ) पश्चिमी क्षेत्र में 

व्याख्या - सिवाना ( जालौर - बाड़मेर ) पर्वतीय क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियाँ छप्पन की पहाड़ियों के नाम से भी जानी जाती हैं ।


132. जनगणना 2001 के अनुसार राजस्थान का जनघनत्व 165 यही आंकड़ा जनगणना 2011 के अनुसार किस जिले का है 
( 1 ) जैसलमेर 
( 2 ) सीकर 
( 3 ) पाली 
( 4 ) कोटा 
उत्तर ( 3 ) पाली 

व्याख्या - जनगणना 2011 के अनुसार पाली का जनघनत्व 165 था । पाली का ग्रामीण लिंगानुपात 1003 है जो राजस्थान में लिंगानुपात के किसी भी आंकड़े के संदर्भ में सर्वाधिक है अर्थात् 1000 का आंकड़ा पार है । 

133. राजस्थान का दूसरा राष्ट्रीय अभयारण्य , जिसे पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है , वह है 
( 1 ) रणथभौर 
( 2 ) सरिस्का 
( 3 ) राष्ट्रीय मरू 
( 4 ) केवलादेव 
उत्तर ( 4 ) केवलादेव 

व्याख्या - भरतपुर एवं स्वर्णिम त्रिकोण पर स्थितः एशिया की सबसे बड़ी प्रजनन स्थली के नाम से प्रसिद्ध केवलादेव या घना पक्षी विहार को भारत सरकार ने 1981 ईस्वी . में राष्ट्रीय अभयारण्य का दर्जा दिया । 1980 में राजस्थान का पहला राष्ट्रीय अभयारण्य बना - रणथंभौर राष्ट्रीय अभयारण्य 

134. सुमेलित कीजिए 
बाँध                      जिला 
a गागरीन           1 बूंदी 
b गराडा              2 सिरोही
c मोरा सागर       3 सवाई माधोपुर  
d टोकरा             4 झालावाड़
( 1 ) a - 1 , b - 2 , c -3 , d -4
( 2 ) a - 2 . b - 3 , c -1 , d -4 
( 3 ) a - 3 , b - 4 . c -2 , d - 1
( 4 ) a - 4 , b - 3 , c- 1 , d -2      
उत्तर ( 1 ) a - 1 , b - 2 , c- 3 , d - 4




            Download PDF👇
 

Post a Comment

0 Comments