Ancient civilization of rajasthan pdf part - 1

प्रश्न- बागोर क्यों प्रसिद्ध है - (grade-3 2013)

उत्तर- पुरातात्विक स्थल के लिए ।


प्रश्न- आहड़ संस्कृति का विकास हुआ - (grade-3 2013)

उत्तर-मेवाड़ क्षेत्र में ।


प्रश्न- गणेश्वर सभ्यता किस काल से संबंधित है - (PTI grade-2 -2012 )

उत्तर-ताम्र पाषाण युग ।


प्रश्न- राजस्थान का कौनसा प्रसिद्ध पुरास्थल उसी नदी के किनारे स्थित था , जिसके किनारे प्राचीन काल में ऋग्वेद की रचना हुई थी - ( forest gard 2013)

उत्तर- कालीबंगा ।


प्रश्न-  कालीबंगा सभ्यता का विकास किस नदी के तट पर हुआ (grade-3 2013)

उत्तर- सरस्वती । 


प्रश्न- किस पुरातात्विक स्थल को पूर्व में ' मालव नगर ' कहते थे (patwar- 2011)

उत्तर- नगर ।


प्रश्न- प्राचीन गणेश्वर सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुये है ( grade-2 - maths 2010 )

उत्तर-नीमकाथाना से ।


प्रश्न- आहड़ संस्कृति के अवशेष कहां से मिले है -

( grade-2 2015)

उत्तर-उदयपुर । 


प्रश्न- आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ से अच्छी प्रकार परिचित थे - (patwar 2011)

उत्तर-चावल । 


प्रश्न- इतालवी भारतविद् लुइगी टेस्सीटोरी द्वारा सिंधु घाटी सभ्यता के प्रागेतिहासिक और पूर्व 

मौर्य यक्ति की सर्वप्रथम पहचान राजस्थान के किस स्थान पर की गई थी - (RPSC LDC 2014)

उत्तर-  कालीबंगा ।


प्रश्न- बनास संस्कृति किस स्थल से संबंधित है -  (RPSC Sec. Hindi 2010)

उत्तर- आहड़ ।


part - 1 and part - 2 attached PDF



प्रश्न- किस प्राचीन सभ्यता केन्द्र को ताम्रवती नाम से भी जाना जाता है - (RPSC  Grade-2 sanskrit 2010)

उत्तर- आहड़ ।


प्रश्न- किस इतिहासवेत्ता ने कालीबंगा को सिंधु घाटी साम्राज्य की ' तृतीय ' राजधानी कहाँ है - ( grade-2 -2014 )

उत्तर-दशरथ शर्मा ।


प्रश्न- ग्यारह कमरों वाला विशाल भवन राजस्थान के किस सभ्यता स्थल में पाया गया है - ( जेईएन -2016 ( जेसीडी )

उत्तर-  बालाथल । 


प्रश्न- 1952 ई . में रंगमहल में किस पुरातत्वविद् के निर्देशन में उत्खनन का कार्य प्रारम्भ हुआ? - (JEN 2016 )

उत्तर-  हन्नारिड ।


प्रश्न- तिलवाड़ा , बूढ़ा पुष्कर , बालाथल और बागोर में से कौनसा एक ऐतिहासिक स्थल ताम्रपाषाणिक काल से सम्बन्धित है - ( college lecturer 2016)

उत्तर-  बालाथल


प्रश्न- ' धूलकोट ' राजस्थान की किस सभ्यता स्थल को कहा जाता है- (JEN, diploma 2016)

उत्तर-  आहड़ । 


प्रश्न- राजस्थान सभ्यता के किस स्थल पर सबसे प्रथम बार हल से जुते हुए खेत के साक्ष्य प्राप्त हुए  - (Agri. 2003)
उत्तर-   कालीबंगा । 


प्रश्न- पुरातात्विक स्थल ' रंगमहल ' कहां स्थित है - ( Patwar 2011)

उत्तर-  हनुमानगढ़ ।


प्रश्न- किस सैंधव स्थल से ' अग्नि कुण्ड ' के साक्ष्य मिले है - (RTET-2011)
उत्तर-  कालीबंगा ।

प्रश्न- राजसमंद स्थित किस स्थान से हड़प्पा से भी पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले है । ( 

BSTC -2012 ) 
उत्तर-  गिलुंड 

प्रश्न- बीजक डूंगरी पर सर्वप्रथम अशोक के शिलालेख की किसने और कब खोज की? ( Patwar 

2011)
उत्तर-  कैप्टन वर्ट ने 1837 में । 


प्रश्न-राजस्थान में किन राजाओं के सिक्के , नलियासर , बैराठ तथा नगरी में प्राप्त हुये है       - ( Patwar 2011)
उत्तर-  यूनान के ।


प्रश्न- बैराठ स्थित पहाड़ी , जहाँ बौद्ध विहार के अवशेष मिले है , उसे जाना जाता है - (grade-2 -2015 )
उत्तर-  बीजक की पहाड़ी ।

प्रश्न- मौर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध है - (RAS 1998)

उत्तर- जयपुर -बैराठ । 


प्रश्न- राजस्थान के किस प्राचीन क्षेत्र से शैल चित्रकला के प्रमाण मिले है - ( Raj police -2014 )
उत्तर- बैराठ । 


प्रश्न- राजस्थान में महाभारत काल के अवशेष कहाँ मिले है -  ( Patwar 2011)
उत्तर- अलवर के निकट बैराठ व भरतपुर के निकट नोह में ।


प्रश्न- राजस्थान की बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहां मिले है - ( 2011)
उत्तर- विराटनगर / बैराठनगर


प्रश्न- बैराठ प्राचीनकाल में राजधानी थी - ( grade-2 - urdu 2010 )
उत्तर- मत्स्य राज्य की ।


प्रश्न- राजस्थान में बौद्ध धर्म से सम्बन्धित पुरातात्विक अवशेष कहां से मिले है - ( college lecturer 2016)
उत्तर- बैराठ





Post a Comment

0 Comments